दिल्‍ली : पत्नी से पहले नौकरशाह की हत्या, सुसाइड नोट की तलाश । Delhi: bureaucrat killed before his wife, police in search of suicide note

दिल्‍ली : पत्नी से पहले नौकरशाह की हत्या, सुसाइड नोट की तलाश

दिल्‍ली : पत्नी से पहले नौकरशाह की हत्या, सुसाइड नोट की तलाशनई दिल्ली : दक्षिण पूर्व दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में अपने मकान मे एक वरिष्ठ नौकरशाह और उनकी पत्नी के मृत पाए जाने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पता लगा है कि नौकरशाह की मौत पहले हुई। पुलिस सुसाइड नोट की तलाश कर रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम एक सुसाइड नोट की तलाश कर रहे हैं चाहे वह सॉफ्ट कॉपी हो अथवा हार्ड कॉपी। अभी तक की जांच से प्रबल आसार हैं कि पत्नी ने पहले पति की हत्या की और बाद में खुदकुशी की।

दंपति की बेटी ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां कथित तौर पर भावनात्मक रूप से परेशान थी और उसके पिता से मां का लगातार विवाद होता रहता था। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 08:55

comments powered by Disqus