दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला नया घर, दस कमरों के सरकारी फ्लैट में रहेंगे

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला नया घर, दस कमरों के सरकारी फ्लैट में रहेंगे

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला नया घर, दस कमरों के सरकारी फ्लैट में रहेंगेज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का पता अब जल्द बदलने जा रहा है। केजरीवाल अब गाजियाबाद के कौशांबी से दिल्ली के लुटियंस जोन में आकर आम आदमी की तकलीफ को सुनेंगे और उनकी शिकायतों व तकलीफों को दूर करेंगे।

राजनीति से वीआईपी संस्कृति समाप्त करने पर जोर देने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल का नया पता भगवान दास रोड स्थित फ्लैट नंबर-7/6, 7/7 होगा। डीडीए के इस 10 कमरे के सरकारी फ्लैट में तेजी से काम चल रहा है। 9 हजार वर्गफुट जमीन पर बने इस मकान में पांच-पांच कमरे के दो फ्लैट हैं। इन दोनों फ्लैटों की दीवार को तोड़कर एक कर दिया गया है।

यहां छह हजार वर्गफुट में कारपेट एरिया है, जबकि तीन हजार वर्ग फुट में लॉन है। फ्लैट नंबर 7/6 में आप कार्यालय होगा, जहां से मुख्यमंत्री आप का कामकाज देखेंगे। जबकि 7/7 में वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ रहेंगे। अभी केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी स्थित गिरनार अपार्टमेंट में अपने माता-पिता, पत्‍‌नी व बच्चों के साथ रह रहे हैं।

गौर हो कि सरकारी अधिकारियों ने केजरीवाल को मुख्यमंत्री आवास की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा था कि वह सरकारी बंगले में नहीं रहेंगे और न ही सुरक्षा लेंगे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें सरकारी आवास और त्रिस्तरीय उच्च कोटि की सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।

First Published: Friday, January 3, 2014, 12:43

comments powered by Disqus