Last Updated: Friday, November 15, 2013, 01:01

नई दिल्ली : दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में 16 साल की एक लड़की से कथित तौर पर एक सहपाठी और उसके तीन दोस्तों ने महीनों तक बार-बार बलात्कार किया। पुलिस के मुताबिक, लड़की का नाबालिग सहपाठी और एक अन्य आरोपी, जिसका नाम आलोक श्रीवास्तव है, को कल गिरफ्तार किया गया जबकि अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।
एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पीड़िता शालीमार बाग के एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। पहली बार मार्च में उससे बलात्कार किया गया। उसके बाद आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर अपने दोस्तों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया और ऐसा न करने पर दूसरों को सारी बात बता देने की धमकी दी।
महीनों के यौन उत्पीड़न के बाद पीड़िता ने हिम्मत की और सारी बात अपने परिवार को बताई। परिवार ने फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 01:01