दिल्ली में मुफ्त पानी आपूर्ति को लेकर केजरीवाल आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान

दिल्ली में मुफ्त पानी आपूर्ति को लेकर केजरीवाल आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान

दिल्ली में मुफ्त पानी आपूर्ति को लेकर केजरीवाल आज कर सकते हैं बड़ा ऐलानज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल का सोमवार को तीसरा दिन है। केजरीवाल आज पानी को लेकर बड़ा फैसला कर सकते हैं। केजरीवाल आज 700 लीटर मुफ्त पानी देने का ऐलान कर सकते हैं। इसी सिलसिले में आज शाम चार बजे दिल्ली जल बोर्ड की बैठक है, जिसमें माना जा रहा है कि इस फैसले पर मुहर लग सकती है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल खुद दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष हैं और वो इस बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद दिल्ली वालों को रोजाना 700 लीटर मुफ्त पानी के फैसले का ऐलान हो सकता है।

पानी के बाद बिजली केजरीवाल के एजेंडे पर सबसे ऊपर है। खबरों के मुताबिक, मंगलवार को बिजली की सब्सिडी को लेकर कुछ ऐलान हो सकता है और बुधवार को बिजली वितरण कंपनियों के ऑडिट पर आदेश जारी किया जा सकता है।

साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए एक प्रणाली का गठन करने के लिए 10 दिन का समय मांगा है। उन्होंने कहा है कि आप हमें 10 दिन का वक्त दें ताकी हम समस्याओं को एक-एक कर सुलझा सकें।

First Published: Monday, December 30, 2013, 08:43

comments powered by Disqus