Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 15:31
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दंगों के एक मामले में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को कथित रूप से शामिल पाया। एसआईटी सूत्रों ने कहा कि कांस्टेबल को पिछले साल सांप्रदायिक दंगों में जिले के फुगना पुलिस थाना क्षेत्र के भहावडी गांव में आगजनी और लूट की घटना में शामिल पाया गया।
उन्होंने बताया कि सात लोगों को गिरफ्तार किया जबकि पुलिस कांस्टेबल समेत पांच अन्य घटना में शामिल पाए गए। पिछले साल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली समेत इसके पड़ोसी जिलों में हुई सांप्रदायिक हिंसा में 60 से अधिक लोग मारे गए थे जबकि हजारों ग्रामीणों को विस्थापित होना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 7, 2014, 15:31