गुजरात से दिल्ली कहीं आगे, गुमराह कर रही भाजपा :शीला

गुजरात से दिल्ली कहीं आगे, गुमराह कर रही भाजपा :शीला

गुजरात से दिल्ली कहीं आगे, गुमराह कर रही भाजपा :शीला नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भाजपा पर हमला बोलते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि वह नरेन्द्र मोदी के विकास मॉडल का ढिंढोरा पीट कर लोगों को ‘गुमराह’ कर रही है।

शीला ने कहा कि पिछले पांच साल के आर्थिक आंकड़े स्पष्ट रूप से बताते हैं कि गुजरात से कहीं आगे दिल्ली है।

4 दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में लगातार चौथी बार जीत हासिल करने पर नजरें जमाए शीला ने गुजरात के विकास के भाजपा के दावों की काट में सरकार के आंकड़ों का जिक्र किया और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी आर्थिक तरक्की और संपूर्ण विकास के मामले में उससे कहीं आगे है।

शीला ने 3 मोतीलाल नेहरू आवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं भाजपा का जिक्र कर रही हूं क्योंकि वह बार-बार गुजरात की उपलब्धि का ढिंढोरा पीट रही है। वह लोगों को गुमराह कर रही है। इसलिए हम कह रहे हैं कि गुमराह नहीं करो।’’
उन्होंने दिल्ली के आर्थिक विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में गुजरात की औसत विकास दर 9.51 और राष्ट्रीय औसत दर 8. 03 की तुलना में राष्ट्रीय राजधानी की विकास दर 10. 33 फीसदी है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 21:01

comments powered by Disqus