Last Updated: Saturday, February 1, 2014, 09:45
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में फलों एवं सब्जियों के दाम घटाने के कदम के तहत दिल्ली सरकार ने व्यापारियों पर छह प्रतिशत कमीशन लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने का आज निर्णय किया। लेकिन यह कमीशन किसानों पर नहीं लगेगा।
सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बहरहाल इस निर्णय का विकास मंत्री गिरीश सोनी से दो दिन पहले मिलने आये कुछ व्यापारियों ने कड़ा विरोध किया। इन व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनसे कमीशन लेने के आदेश को स्थगित नहीं किया गया तो वे तीन फरवरी से हड़ताल पर चले जायेंगे। सरकार ने व्यापारियों से कहा कि यह निर्णय कानून के अनुसार और अदालत के आदेश के तहत किया गया है। यदि वे इससे परेशान हैं तो उन्हें उच्चतम न्यायालय जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 1, 2014, 09:45