Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 09:41

नई दिल्ली : जन लोकपाल विधेयक को मंगलवार को दिल्ली मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल सकती है क्योंकि उसके मसौदे को मुख्य सचिव की अगुवाई वाली समिति ने करीब करीब अंतिम रूप दे दिया है।
एक अधिकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन एक बैठक में इस विधेयक पर लंबी चर्चा की जिसमें वकील और आप नेता प्रशांत भूषण, वकील राहुल मेहरा मंत्रिमंडलीय सहयोगियों एवं वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अधिकारी ने कहा कि मंत्रिमंडल की कल बैठक हो सकती है और एजेंडा है जन लोकपाल विधेयक।
सूत्रों ने बताया कि सरकार रामलीला मैदान में दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में इस भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक को फरवरी के पहले सप्ताह में पारित कराने की अपनी समय सीमा पर खरा उतरने के लिए सभी कदम उठा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 28, 2014, 09:41