जद-यू विधायक शोएब ने छोड़ी पार्टी, `आप` में होंगे शामिल

जद-यू विधायक शोएब ने छोड़ी पार्टी, `आप` में होंगे शामिल

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में जद (यू) के एकमात्र विधायक शोएब इकबाल ने कथित रूप से पार्टी छोड़ दी है। शोएब आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो सकते हैं।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार शोएब के `आप` पार्टी में शामिल होने की अत्यधिक संभावना है। एक समाचार एजेंसी ने इकबाल के हवाले से बताया, `यदि आप पार्टी तैयार होती है तो मैं इस पार्टी में शामिल होना चाहूंगा। इस बारे में अगले कुछ दिनों में बात साफ हो जाएगी।` जद-यू के विधायक इकबाल ने दिल्ली में `आप` पार्टी को समर्थन दिया है।

उल्लेखनीय है कि मोहर्रम को लेकर `आप` नेता कुमार विश्वास के एक बयान पर शोएब नाराज हुए थे और उन्होंने `आप` से समर्थन वापस लेने की धमकी दी थी। हालांकि, विश्वास द्वारा माफी मांग लिए जाने के बाद शोएब शांत हुए।

First Published: Friday, January 10, 2014, 19:19

comments powered by Disqus