Last Updated: Monday, February 3, 2014, 10:53
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : दिल्ली में एक महीने पहले बनी अरविंद केजरीवाल सरकार पर अब खतरा मंडराता नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी के बागी विधायक विनोद बिन्नी, जेडीयू के विधायक शोएब इकबाल और निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन ने आप सरकार को अल्टीमेटम दिया है। इस बीच खबर ये भी है कि एक और आप विधायक मदनलाल बिन्नी के संपर्क में हैं। कथित तौर पर कहा जा रहा है कि पांच विधायक बिन्नी के साथ आकर एजकुट हो सकते हैं। इन घटनओं के बीच केजरीवाल की सरकार पर गंभीर संकट पैदा हो सकता है।
कम से कम पांच विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए आप के निष्कासित विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने रविवार को कहा कि अगर उनकी मांगें 48 घंटे के अंदर नहीं मांगी गईं तो अरविंद केजरीवाल नीत सरकार को गिरा दिया जाएगा। जदयू के विधायक शोएब इकबाल और निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन के साथ बिन्नी ने कहा कि मैं शोएब इकबाल और रामबीर के साथ उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करूंगा और अगर हमारी मांगें 48 घंटे के अंदर नहीं मांगी गईं तो समर्थन वापस ले लूंगा।
रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिन्नी ने कहा कि वह आप के दो अन्य विधायकों एवं निगम पाषर्दों के साथ राजनीतिक मोर्चा बनाएंगे। उन्होंने इन विधायकों एवं पाषर्दों के संपर्क में होने का दावा किया। बिन्नी को ‘अनुशासनहीन’ होने के लिए आप ने निष्कासित कर दिया है। उन्होंने विधानसभा चुनावों से पहले किए गए वादों को पूरा करने सहित कई मांगें रखी हैं। उन्होंने सरकार से बिजली और पानी से संबंधित मुद्दों का समाधान करने को कहा। उन्होंने मांग की कि सरकार को बिजली दरों में आठ फीसदी की बढ़ोतरी पर सब्सिडी देनी चाहिए। डीईआरसी ने इस महीने से बिजली दरों में 6 से 8 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
उन्होंने कहा कि सरकार को वादे के मुताबिक महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला दस्ते का गठन करना चाहिए। 700 लीटर से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करने पर पूरे पानी का बिल वसूलने के बजाए 700 लीटर से जितना ज्यादा पानी इस्तेमाल हुआ उसी का बिल वसूला जाना चाहिए। उन्होंने आप सरकार को उसका वादा याद दिलाया कि केजरीवाल के प्रदर्शन के दौरान जिन एक लाख पांच हजार 200 लोगों ने ‘बढ़े हुए’ बिजली बिल का भुगतान नहीं किया था उनके बिल को माफ किया जाना चाहिए। बिन्नी ने कहा कि सरकार को पहले उनके बिल को माफ करना चाहिए।
First Published: Monday, February 3, 2014, 10:53