आज भी दिल्ली-एनसीआर में होगी तेज हवाओं के साथ बारिश!

आज भी दिल्ली-एनसीआर में होगी तेज हवाओं के साथ बारिश!

आज भी दिल्ली-एनसीआर में होगी तेज हवाओं के साथ बारिश!ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : राजधानी में कल शाम आए भीषण तूफान के बाद 17 घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली आपूर्ति ठप्प रहने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, मौसम विभाग ने बताया कि आज शाम फिर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

शुक्रवार को धूल भरी तेज आंधी की वजह से विद्युत संचार व्यवस्था को क्षति पहुंचने के कारण कई इलाकों की बिजली गुल रही। द्वारका, रोहिणी, जहांगीरपुरी और पूर्वी एवं बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में बिजली सुबह तक नहीं थी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने आज सुबह बताया कि इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति को सामान्य करने के लिए बिजली लाइन की मरम्मत में अभी 3-4 घंटे और लगेंगे।

बिजली आपूर्ति ठप्प होने से प्रभावित निवासियों ने विद्युत नेटवर्क की मरम्मत करने में संबद्ध एजेंसियों की विफलता पर अपना गुस्सा जाहिर किया। बिजली व्यवस्था के ठप्प होने का प्रभाव इन इलाकों में जल आपूर्ति पर भी पड़ा, जिससे यहां के निवासियों के लिए गर्मी में समस्या और बढ़ गईं।

जहांगीरपुरी इलाके की निवासी विमला खन्ना ने कहा, हमारे इलाके में कल शाम 5 बजकर 5 मिनट से ही बिजली नहीं है। यहां पानी भी नहीं है और हमें बहुत मुश्किल हो रही है। कल शाम 4 बजकर 58 मिनट पर आई धूल भरी आंधी से दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के बिजली संचरण तंत्र (पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क) को गहरा नुकसान पहुंचा और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया। आंधी के कारण पेड़ गिरने, दीवार ढहने और करंट लगने से दिल्ली में छह लोगों समेत एनसीआर क्षेत्र में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पमनौली से पापनकलां और बवाना से रोहिणी के बीच की दो बड़ी (220 केबी की) आपूर्ति लाइनें क्षतिग्रस्त होने की वजह से पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति के कम से कम चार टावर भी तूफान से क्षतिग्रस्त हो गए और इनकी मरम्मत में तकनीकी कर्मचारी पूरी रात और सुबह तक लगे हुए थे। कुछ इलाकों में मध्यरात्रि तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।

बिजली आपूर्ति तंत्र के क्षतिग्रस्त होने की वजह से दिल्ली जल बोर्ड के कई जल शोधन संयंत्रों का कार्य प्रभावित हुआ है। इस वजह से पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली में जल आपूर्ति पर असर पड़ा। इसकी वजह से कल दिल्ली मेट्रो भी एक घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रही। कल उत्तरी ग्रिड की सभी बड़ी बिजली आपूर्ति लाइनों का संचालन तूफान की वजह से लड़खड़ा गया था। दिल्ली को उत्तरी ग्रिड के जरिए अन्य राज्यों से बिजली प्राप्त होती है।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली की प्रभावित लाइनों में दादरी-मंडोला लाइन, बल्लभगढ़-बामनौली लाइन, झटीकारा-मुंडका नेटवर्क शामिल थे। राजघाट पावर हाउस, प्रगति पावर स्टेशन और बदरपुर थर्मल पावर स्टेशन की तीन यूनिटों समेत शहर के सभी संयंत्रों में बिजली उत्पादन का कार्य प्रभावित हुआ।

बिजली विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अधिकतम 3 हजार मेगावाट का लोड कल प्रभावित हुआ। कल प्रभावित लाइनों में उत्तरी ग्रिड और दिल्ली ट्रांसको दोनों की लाइनें शामिल थीं।

First Published: Saturday, May 31, 2014, 15:00

comments powered by Disqus