दिल्‍ली: लोकपाल बिल को आज मिल सकती है मंजूरी

दिल्‍ली: लोकपाल बिल को आज मिल सकती है मंजूरी

दिल्‍ली: लोकपाल बिल को आज मिल सकती है मंजूरी ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की सरकार शुक्रवार को जनलोकपाल पर फैसला ले सकती है। केजरीवाल कैबिनेट की बैठक में लोकपाल बिल को मंजूरी मिलने के पूरे आसार हैं। इस बिल को लेकर फिर से केंद्र और दिल्‍ली सरकार के बीच टकराव के आसार हैं।

कानून विभाग ने केजरीवाल सरकार को सुझाव दिये हैं कि जनलोकपाल बिल को विधानसभा में पेश करने से पहले केंद्र की मंजूरी लेनी जरूरी है।
शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल कैबिनेट की बैठक होनी है। कैबिनेट में हरी झंडी मिलने के बाद इस बिल को उपराज्‍यपाल के पास भेजा जाएगा। इसके बाद उपराज्‍यपाल इसे मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय भेजेंगे।

गृह मंत्रालय के पास मामला फंसने पर टकराव फिर से हो सकते हैं। गौरतलब हो कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्‍यमंत्री बनने के साथ ही दिल्‍ली की जनता से वादा किया था कि सरकार में आते ही उन्‍हें जनलोकपाल कानून का दोहफा देंगे।

First Published: Friday, January 31, 2014, 10:42

comments powered by Disqus