Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 22:18

नई दिल्ली : होली के उत्सव के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में कटौती की गई है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रवक्ता ने बताया, ‘होली के दिन, 17 मार्च को मेट्रो की सेवा दोपहर दो बजे तक किसी भी लाइन पर उपलब्ध नहीं होगी। इसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है।’ उन्होंने बताया कि उस दिन मेट्रो की सेवा दोपहर दो बजे के बाद सभी लाइनों पर शुरू हो जाएगी और उसके बाद सामान्य दिनों की तरह उपलब्ध रहेगी।
होली के दिन सोमवार को पूरे दिन मेट्रो फीडर सेवा भी उपलब्ध नहीं होगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 22:18