दिल्‍ली: तीन बच्चों की मां से दो युवकों ने किया रेप । Delhi: mother of three children raped by two young men

दिल्‍ली: तीन बच्चों की मां से दो युवकों ने किया रेप

दिल्‍ली: तीन बच्चों की मां से दो युवकों ने किया रेप नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर इलाके में दो युवकों को एक शादीशुदा महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दो युवकों संतोष (22) और रौशन (24) ने शनिवार की रात को तीन बच्चों की मां इस महिला से कथित रूप से बलात्कार किया था। उस वक्त महिला का पति नाइट ड्यूटी पर गया था।

पुलिस के अनुसार रात को महिला जब अपने घर में सो रही थी तब आरोपियों ने उसका दरवाजा खटखटाया। बच्चों को लगा कि उसके पिता लौट आए और उन्होंने दरवाजा खोल दिया। पुलिस ने कहा कि दोनों ने महिला को इस घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी। महिला का पति जब काम से लौटा तब उसने पूरा वाकया उसे सुनाया। पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी और मेडिकल परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि हुई। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 23:27

comments powered by Disqus