Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 11:43
नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के अमर कालोनी इलाके में सोमवार शाम एक किशोर ने छह वर्ष की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद 17 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी उसका पड़ोसी है।
उन्होंने बताया कि किशोर झांसा देकर बच्ची को छत पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया कि गंभीर परिणाम की धमकी देते हुए उसने पीड़िता को मुंह बंद रखने को कहा। हालांकि लड़की ने अपने परिवार को पूरी घटना बतायी जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पीड़िता को जांच के लिए पास के अस्पताल ले गई जहां बलात्कार की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 28, 2014, 11:43