दिल्‍ली : 8 करोड़ की लूट में अब तक कोई सुराग नहीं

दिल्‍ली : 8 करोड़ की लूट में अब तक कोई सुराग नहीं

नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के व्यस्ततम लाजपतनगर इलाके में दिन दहाड़े करीब आठ करोड़ रुपये लूटने की घटना के 24 घंटे के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच दो पहलुओं को ध्यान में रख कर की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जांचकर्ता लुटरों को पकड़ कर उनसे धन बरामद करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। साथ वह यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कल लूटी गई इस बड़ी रकम का स्रोत क्या था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस धन का संबंध हवाला लेनदेन से तो नहीं था।

सूत्रों ने बताया कि राजेश कालरा और उनके कारोबारी साझेदार राहुल आहूजा इस मामले में ‘ज्यादा दिलचस्पी’ नहीं ले रहे हैं। राजेश का नाम हैंसी क्रोनिये मैच फिक्सिंग मामले में सटोरिये (बुकी) के तौर पर सामने आया था। राहुल गुड़गांव में रहता है और कारोबार करता है। घटना के समय राहुल आहूजा का प्रबंधक राकेश कुमार कार में था। इन सभी से धन के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। कल राजेश और राहुल सहित पांच लोग कार से रकम बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। दक्षिण दिल्ली में अज्ञात व्यक्तियों ने एक उद्योगपति के इन पांचों कर्मचारियों राकेश कुमार, राहुल आहूजा, राजेश कालरा, बैजनाथ और चालक सुबोध को रोका और हथियार दिखा कर 7.69 करोड़ रुपये (करीब आठ करोड़) लूट लिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 14:28

comments powered by Disqus