नर्सरी दाखिले के लिए मैनेजमेंट कोटा खत्‍म, नई गाइलाइंस जारी

नर्सरी दाखिले के लिए मैनेजमेंट कोटा खत्‍म, नई गाइलाइंस जारी

नर्सरी दाखिले के लिए मैनेजमेंट कोटा खत्‍म, नई गाइलाइंस जारीज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: नर्सरी एडमिशन के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने नई गाइडलाइंस जारी कर निजी स्कूलों में मैनेजमेंट कोटे को पूरी तरह खत्म कर दिया है। अब दिल्ली के सभी पब्लिक स्कूलों को एक समान प्वाइंट सिस्टम के तहत ही अपने स्कूलों में बच्चों को नर्सरी में दाखिला देना होगा।

शिक्षा निदेशक अमित सिंघला के मुताबिक इस बार एडमिशन लिस्ट की तारीख भी तय कर दी गई है। स्कूल अपने हिसाब से तारीख तय नहीं कर सकते। सभी स्कूलों में पहली लिस्ट 28 फरवरी को आएगी और दूसरी लिस्ट 15 मार्च को। 31 मार्च 2014 को एडमिशन बंद हो जाएंगे।

सबसे ज्यादा तरजीह 6 किलोमीटर की दूरी में रहने वाले बच्चों को मिलेगी। इन्हें 70 प्वाइंट्स मिलेंगे। सिबलिंग के 20 और एलुमिनी और ट्रांसफर केस के 5-5 प्वाइंट्स होंगे। इसके अलावा किसी भी स्कूल में मैनेजमेंट का कोटा नहीं चलेगा। निजी स्कूल वाले सबसे ज्यादा इसी कोटे में मनमानी करते थे जिसपर अब अभिभावकों को राहत मिल गई है।
नर्सरी में दाखिले के लिए 31 मार्च 2014 तक बच्चे की उम्र कम से कम 3 साल होनी चाहिए। नर्सरी में दाखिले की प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2014 से शुरू होगी।

नई गाइडलाइंस के तहत नर्सरी क्लास की सीटों को चार कैटेगरी में बांटा गया है। पहली कैटेगरी के तहत स्कूलों को पहले की तरह 25 फीसदी सीटों पर ईडब्ल्यूएस कोर्ट के छात्रों को एडमिशन देना होगा। 5 फीसदी सीटें स्टाफ कोटे के लिए तय की गई हैं। इन पर स्कूल कर्मचारियों व शिक्षकों के बच्चों को दाखिला देना होगा।

First Published: Thursday, December 19, 2013, 13:07

comments powered by Disqus