दिल्ली सरकार की राखी बिड़ला ने फिर ठुकराया सुरक्षा का प्रस्ताव

दिल्ली सरकार की राखी बिड़ला ने फिर ठुकराया सुरक्षा का प्रस्ताव

नई दिल्ली : दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला से पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए संपर्क किया था, लेकिन राखी ने यह कहते हुए सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया कि वह जनता के बीच सुरक्षित हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस का पत्र लेकर एक अधिकारी बीते गुरूवार को राखी के मंगोलपुरी स्थित घर गया था।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें निजी सुरक्षा लेने का आग्रह करते हुए पत्र लिखा था, लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया।’’ आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा कि राखी बिड़ला ने सुरक्षा लेने से इंकार करते हुए कहा है कि वह जनता के बीच सुरक्षित हैं और उन्होंने इस बारे में लिखित रूप से दिया है।

राखी ने कहा कि सुरक्षा जनता और महिलाओं को दी जानी चाहिए। बीते पांच जनवरी को राखी की कार का शीशा गेंद लगने से टूट गया था। राखी ने समझा कि किसी ने पत्थर मारा है और उन्होंने पुलिस में शिकायत कर दी थी। बच्चे की गेंद लगने के बारे में पता चलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राखी से शिकायत वापस लेने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने शिकायत वापस ले ली। इस मामले पर विवाद खड़ा हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 12, 2014, 13:27

comments powered by Disqus