Last Updated: Saturday, February 1, 2014, 16:06
नई दिल्ली : गत मंगलवार को शहर के लाजपत नगर इलाके में दिनदहाड़े 8 करोड़ रुपए की लूटपाट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों की पहचान टिंकू, प्रवीण और भोला के रूप में की गई है। तीनों को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनके पांच अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए और छापेमारी की जा रही है। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से पैसे बरामद किए जा रहे हैं।’
हालांकि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की जगह के बारे में नहीं बताया लेकिन पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें दक्षिण दिल्ली और दूसरे इलाकों से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी नौकर हैं।
शुक्रवार देर रात पुलिस ने राजेश कालरा के करीबी सहयोगियों समेत छह लोगों को हिरासत में लिया और उनके दूसरे सहयोगियों की पहचान की। ये पैसे गुड़गांव के व्यवसायी राजेश कालरा और उनके भागीदार राहुल आहूजा के थे।
मंगलवार को हुई लूटपाट की घटना पैसों के लिहाज से सबसे बड़ी लूटपाट की घटनाओं में से एक थी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास करीब पांच से छह सशस्त्र लोगों ने एक होंडा सिटी कार रोकी और उसमें रखे नकद 7.69 करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए।
घटना सुबह 9 बजे हुई जब कालरा के प्रबंधक एवं व्यवसायी राकेश कुमार और राहुल आहूजा अपने तीन कर्मचारियों के साथ करोलबाग जा रहे थे।
कुमार और बाकी लोग कालरा की गाड़ी में जा रहे थे। कुमार ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने कालकाजी और ग्रेटर कैलाश इलाके से नकदी वसूल की थी और उन्हें करोलबाग के दो अलग-अलग बैंकों में जमा कराने जा रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 1, 2014, 09:52