शोमा के घर हंगामा: विजय जॉली से कई घंटे तक पूछताछ

शोमा के घर हंगामा: विजय जॉली से कई घंटे तक पूछताछ

नई दिल्ली : ‘तहलका’ की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी के घर के बाहर लगी उनकी नेम प्लेट पर कालिख पोतने और हंगामा करने के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय जॉली से कई घंटे तक पूछताछ की।

जौली को इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कल फिर साकेत पुलिस स्टेशन तलब किया गया है। पुलिस ने जौली और उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा फैलाने, गलत तरीके से रोकने और गंदगी फैलाने का मामला दर्ज किया है। सीआरपीसी की धारा 160 के तहत जौली को नोटिस जारी कर आज सुबह पुलिस स्टेशन आने को कहा गया था। जॉली करीब चार घंटे देर से पहुंचे। जॉली के साथ उनके वकील भी थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जॉली दोपहर करीब दो बजे अपने वकीलों के साथ साकेत पुलिस स्टेशन आए। एसएचओ ने शाम छह बजे तक उनसे पूछताछ की। जॉली को घटना से जुड़ी एक प्रश्नावली दी गयी थी। जॉली से पूछा गया कि जो कालिख उन्होंने शोमा के घर के बाहर लगायी वह उसे कहां से लेकर आए थे। उनसे यह भी पूछा गया कि किसके निर्देश पर उन्होंने इस तरह से विरोध प्रदर्शन किया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि जौली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 30, 2013, 00:32

comments powered by Disqus