Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 12:20
नई दिल्ली : आम चुनाव के मद्देनजर तस्करी रोकने के लिए शुरू विशेष अभियान के बाद से दिल्ली पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्से से अवैध शराब की करीब 5,000 क्वार्टर बोतलें जब्त की है। पुलिस के मुताबिक, चुनावों के पहले बड़ी मांग को देखते हुए तस्कर हरियाणा से बड़े पैमाने पर शराब खरीद रहे हैं। दिल्ली में 10 अप्रैल को चुनाव होना है।
चुनाव आयोग की ओर से चुनाव तारीख की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया और करीब 5,000 अवैध शराब की बोतलें जब्त की। इस संबंध में 25 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए अवैध शराब की बिक्री में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए सभी जिले में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि खुफिया सूचना देने वाले तंत्र को चौकस कर दिया गया है और अहम जगहों पर चौकसी बढा दी गयी है।
अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक नेताओं की गतिविधियों की निगरानी के साथ ही मतदाताओं के बीच शराब वितरण पर नजर रखने के लिए मुखबिरों से सक्रिय रहने को कहा गया है। हरियाणा से शराब खरीदारी के बाद अधिकतर शराब तस्कर बदरपुर बार्डर, दिल्ली-सोनीपत बार्डर और टिकरी बार्डर के जरिए दिल्ली में प्रवेश करते हैं। नाबालिग और महिलाएं भी शराब तस्करी में लिप्त हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 12:20