Last Updated: Friday, January 24, 2014, 22:22
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी होने तक शुक्रवार को अपने तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया जब आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति को पीटते दिखाया गया। यह वीडियो पुलिसबल के कामकाज पर दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी का केंद्र के साथ चल रहे टकराव के कुछ दिनों बाद जारी किया गया है।
जितेंद्र, अरविंद और सौरभ नाम के तीन कांस्टेबलों के खिलाफ कार्रवाई तब की गई जब `आप` ने अपने फेसबुक पन्ने पर यह वीडियो डाला। वीडियो में पुलिसकर्मियों को एक व्यक्ति को लाठी से पीटते और उसका बटुआ लेते दिखाया गया है। `आप` ने कहा कि इस वीडियो को 12 जनवरी को शूट किया गया था। वीडियो के साथ डाले गए संदेश में आप ने कहा है कि यह वीडियो न सिर्फ ‘दिल्ली पुलिस के अमानवीय बर्ताव को दर्शाता है बल्कि पुलिस के धन की वसूली करने की डरावनी कहानी को भी बयां करता है।’
यह वीडियो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तीन अलग-अलग मामलों में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रेल भवन के बाहर दो दिन तक धरना देने के बाद डाला गया है। पार्टी ने कहा, ‘इस वीडियो को लालकिला के निकट एक सजग नागरिक ने शूट किया’ और पूछा है कि क्या गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 24, 2014, 22:22