जलते सूरज की गर्मी से दिल्लीवासियों को मिलेगी राहत

जलते सूरज की गर्मी से दिल्लीवासियों को मिलेगी राहत

नई दिल्ली : दिल्लीवासियों को आज पसीने से तरबतर कर देने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। शहर के कुछ हिस्सों में छाए बादल और तेज हवाओं के साथ बिजली के कड़कने से पारे के 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तापमान 39 डिग्री के आस-पास रहेगा। राजधानी के कुछ हिस्सों में आकाश में गर्जना होने के आसार है। कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे।

कल अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था। न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा था जो पिछले दिन के तापमान 26.2 के मुकाबले थोड़ा ज्यादा था।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 14:46

comments powered by Disqus