Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 00:13
नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में आज एक कार में आग लग जाने से उसमें सवार मानसिक रूप से कमजोर दो भाइयों की जलकर मौत हो गई जबकि उनके चाचा बुरी तरह झुलस गए।
मृतकों की पहचान पंकज (19) और सुमित (16) के रूप में हुई है। दोनों गुड़गांव के रहने वाले हैं। पंकज और सुमित के चाचा यशवीर दिल्ली पुलिस की सुरक्षा शाखा में ड्राइवर हैं और उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह 20 फीसदी झुलस गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम करीब 6.30 बजे हुई जब तीनों हरियाणा के नंबर वाली एक कार से अपने एक रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। यशवीर कार चला रहे थे जबकि दोनों लड़के पीछे की सीट पर बैठे थे। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि कार में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि मानसिक रूप से कमजोर दोनों भाई उससे बाहर नहीं निकल पाए। कार के आग के गोले में तब्दील होने से पहले यशवीर उससे बाहर निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है। मामले की जांच जारी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 00:13