Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 10:38

नई दिल्ली : नई दिल्ली जिले के उच्च सुरक्षा वाले मंदिर मार्ग इलाके में दो लोगों ने 30 वर्षीय एक महिला से कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि बृजमोहन और गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि तीसरा आरोपी फरार है।
पश्चिम दिल्ली के बलजीत नगर इलाके की रहने वाली महिला बुधवार शाम अपने एक रिश्तेदार के साथ जांच के लिए आरएमएल अस्पताल आई थी। वे रिज रोड से पैदल ही घर जा रहे थे। महिला ने शौच जाने के लिए अपने रिश्तेदार से रुकने के लिए कहा। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसी बीच तीन लोग वहां पहुंचे। उन्होंने दोनों को धमकाया। दो लोग महिला को खींचकर सड़क किनारे झाड़ियों में ले गए और उससे बलात्कार किया जबकि तीसरे ने उसके रिश्तेदार को काबू किए रखा। इसके बाद उन्होंने दोनों को लूटा और फरार हो गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 10:38