Last Updated: Monday, March 3, 2014, 00:12
नई दिल्ली : पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में आज दो मोटरसाइकिल सवारों ने 26 साल की एक महिला पर तेजाब फेंका जिससे महिला जख्मी हो गयी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता शादीशुदा है और वह आज नांगलोई के एक बाजार की ओर जा रही थी तब हमलावर उसका पीछा करते आए और उसके चेहरे पर तेजाब फेंककर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि पीड़िता के चहरे और गर्दन का हिस्सा तेजाब से जल गया। उसे संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों से उसे सफदरजंग अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कहा कि पीड़िता 31 प्रतिशत जल गयी है। उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। महिला ने अपने बयान में हमले के लिए अपने मामा और मामी पर आरोप लगाया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 3, 2014, 00:12