दिल्‍ली: सास को अगवा कर किया रेप, युवक गिरफ्तार । Delhi : youth raped his mother in law

दिल्‍ली: सास को अगवा कर किया रेप, युवक गिरफ्तार

दिल्‍ली: सास को अगवा कर किया रेप, युवक गिरफ्तारनई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके में अपनी सास को कथित तौर पर अगवा करने और उससे बलात्कार करने के आरोप में 22 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक राजेश उर्फ राजू को एक सूचना के बाद करनाल से गिरफ्तार किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपनी शिकायत में, 40 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि करीब एक महीने पहले राजेश ने कुछ मिलाया हुआ कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया जिसके बाद वह बेहोश हो गई। जब उन्हें होश आया तो अपने आपको करनाल के एक कमरे में पाया जहां राजेश ने उनसे दुष्कर्म किया और पिटाई की। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 11, 2013, 12:24

comments powered by Disqus