Last Updated: Friday, December 20, 2013, 19:17
हैदराबाद : न्यूयॉर्क में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे के साथ दुव्यर्वहार को लेकर हैदराबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के समक्ष दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तेदेपा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बेगमपेट इलाके में स्थित दूतावास के समक्ष प्रदर्शन किया। पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया गया।
वामपंथी कार्यकर्ताओं और अन्य ने ऑल इंडिया पीस एवं सॉलेडरिटी आर्गेनाइजेशन (एआईपीएसओ) के बैनर तले कल दूतावास के समक्ष प्रदर्शन किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 19:17