Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 13:27
नई दिल्ली : दीवाली के सिर्फ एक महीने दूर होने के साथ ही दिल्ली के चार दुकानदारों ने यहां उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर नगर निकायों, अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस को उन्हें पटाखे बेचने का लाइसेंस जारी करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है।
मध्य दिल्ली के चार दुकानदारों ने अपनी इस याचिका में कमला नेहर पार्क से सटे फुटपाथ पर टिन की अस्थाई दुकानों से पटाखे बेचने के लिए उन्हें अस्थाई ‘तेहबाजारी’ लाइसेंस जारी करने के लिए अदालत से सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया है।
याचिकाकर्ताओं के वकील अनुज अरोड़ा ने कहा, ‘नगर निगम यहां अपनी मनमानी चला रहे हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी पटाखे बेचने के लाइसेंस जारी किए हैं, जबकि उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने पूरे दिशा निर्देशों का पालन करने वाले विक्रेताओं को भी लाइसेंस जारी करने से इनकार कर दिया है।’
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के निर्देशों को हवाला देते हुए एनडीएमसी द्वारा लाइसेंस देने से इनकार किए जाने के बाद नागेंद्र कुमार, मनोज मदान, रमेश राजपाल और प्रेम ने उच्च न्यायालय में यह याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि वे सब्जी मंडी पुलिस थाने के सामने स्थित कमला नेहर पार्क से सटे फुटपाथ पर टिन की अस्थाई दुकानों से पटाखे बेच कर अपनी जीविका चलाया करते थे।
उन्होंने कहा कि पटाखे बेचने के लिए लाइसेंस अनिवार्य किए जाने बाद सभी सुरक्षा दिशा निर्देशों को पूरा किए जाने के बावजूद उन्हें लाइसेंस नहीं दिया जा रहा है। दुकानाकारों की इस याचिका पर कल सुनवाई होने की संभावना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 13:27