Last Updated: Monday, February 24, 2014, 10:18
नई दिल्ली : घने कोहरे के कारण दृश्यता घटने से आईजीआई हवाईअड्डे पर आज 50 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही बाधित हुयी। कम दृश्यता की वजह से सुबह में 7.55 बजे दम्माम से दिल्ली आने वाले जेट एयरवेज के एक विमान को जयपुर भेज दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि तड़के ही हवाईअड्डे पर कोहरा बढने लगा और सुबह में साढे पांच बजे के बाद यह काफी घना हो गया। सभी तीनों रनवे पर रनवे दृश्यता घट कर 100 मीटर से कम रह गयी जिससे विमान उड़ान नहीं भर पाये।
एक विमान के लिए न्यूनतम रनवे दृश्यता रेंज आकार के हिसाब से 125 मीटर और 150 मीटर है। इसके कारण सुबह की अधिकतर उड़ानें देरी का शिकार हुयी। सीएटी-थीर बी इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर विमानों को उतारा गया। धीरे धीरे कोहरा छंटना शुरू होने पर सुबह में करीब नौ बजे के बाद परिचालन सामान्य हुआ। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 24, 2014, 10:18