1031पर करें भष्टाचार की शिकायत, केजरीवाल ने जारी किया नया नंबर

1031पर करें भष्टाचार की शिकायत, केजरीवाल ने जारी किया नया नंबर

1031पर करें भष्टाचार की शिकायत, केजरीवाल ने जारी किया नया नंबरनई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने दो दिन पहले शुरू किए गए आठ अंकों के भ्रष्टाचार निरोधक नंबर के स्थान पर शुक्रवार को नया सरल नंबर 1031 शुरू किया जो आसानी से याद रहेगा। पुराने नंबर पर 23,500 कॉल आ चुके हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में नये हेल्पलाइन नंबर की घोषणा की जो देश में इस तरह का पहला प्रयोग है।

बुधवार को केजरीवाल ने 011-27357169 भ्रष्टाचार निरोधक नंबर के रूप में घोषित किया था। उन्होंने शीघ्र ही सरल नंबर शुरू करने का वादा किया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 10, 2014, 22:54

comments powered by Disqus