Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 14:31

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने यरकौद विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए अन्नाद्रमुक के प्रचार के दौरान नयी योजनाओं की घोषणा कर आचार संहिता का उल्लंघन करने की बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने बस एक सामान्य बयान दिया था कि सरकार लोगों के कल्याण के लिए जो भी जरूरी होगा, उसे उपलब्ध कराएंगी।
जयललिता ने चुनाव आयोग के नोटिस के जवाब में कहा कि मैंने एक सामान्य बयान दिया था कि क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए जो भी जरूरी होगा उपलब्ध कराया जाएगा। असम्बद्ध सामान्य बयान को लोगों की उन जरूरतों से जोड़ना सही नहीं होगा जो मेरे सामने आयी थीं।
28 नवंबर को यरकौद उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार का प्रचार करते समय राज्य सरकार की नयी योजनाओं की घोषणा करने से जुड़ी शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने कल मुख्यमंत्री को नोटिस जारी कर आज शाम पांच बजे से पहले उनका जवाब मांगा था। यरकौद में कल मतदान होंगा । जयललिता ने कल की तारीख वाले अपने जवाबी पत्र में कहा कि शिकायत को देखकर लगता है कि द्रमुक ने यह शिकायत की है।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को दिए गए मेरा भाषण तमिल में था। मैंने 28 नवंबर को दिए गए अपने किसी भी भाषण में कोई वादा नहीं किया या किसी भी नयी योजना की घोषणा नहीं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केवल मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद पहले ही क्रियान्वित की गयी योजनाओं और क्रियान्वित की जा रही योजनाओं की बात की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 14:31