Last Updated: Saturday, February 1, 2014, 10:13
चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने ताजा डीजल मूल्यवृद्धि की आलोचना की और कहा कि इससे आम आदमी पर अनावश्यक बोझ पड़ेगा।
विभिन्न घोटालों के आरोपों का सामना कर रही कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जयललिता ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन, कोल ब्लाक आवंटन और राष्ट्रमंडल खेल घोटालों में डूबे धन को वसूल करने के बजाय केन्द्र सरकार बार बार पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य बढ़ा रही है जिससे अनावश्यक मुद्रास्फीति वृद्धि हो रही है।
डीजल में शुक्रवार से 50 पैसे प्रति लीटर की मूल्यवृद्धि की गयी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 1, 2014, 10:13