‘आप’ के विधायक विनोद बिन्नी पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई

‘आप’ के विधायक विनोद बिन्नी पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाई

‘आप’ के विधायक विनोद बिन्नी पर हो सकती है अनुशासनात्मक कार्रवाईनई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक विनोद कुमार बिन्नी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला बोलने के बाद पार्टी को बगावत से जूझना पड़ा और अब इस समस्‍या को लेकर पार्टी नए सिरे से मंथन में जुट गई है। पार्टी अब बागी विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को लेकर विचार कर रही है।

गौर हो कि बिन्नी ने केजरीवाल को ‘तानाशाह’ करार देते हुए आरोप लगाया कि उनकी अगुवाई वाली सरकार लोगों को धोखा दे रही है। बिन्नी के सनसनीखेज आरोपों के बाद पार्टी ने बागी विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की धमकी दी है।

बीते महीने केजरीवाल कैबिनेट में शामिल न किए जाने से नाखुश बताए जा रहे लक्ष्मी नगर से विधायक बिन्नी ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कई मुद्दों पर ‘आप’ नेतृत्व पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी में हर फैसले चार-पांच लोग मिलकर बंद कमरे में ले रहे हैं। पहले कांग्रेस में रह चुके बिन्नी ने कहा कि आप (केजरीवाल) तानाशाह हो गए हैं। दिल्ली के लोगों को बेवकूफ बनाना बंद कर दें। पार्टी के हर फैसले चार-पांच लोग बंद कमरे में लेते हैं। यदि किसी का मत अलग होता है तो अरविंद नाराज हो जाते हैं। यदि कोई उनके खिलाफ बोलता है तो वह चिल्लाना शुरू कर देते हैं।

बिन्नी ने ‘आप’ नेतृत्व पर बिजली और पानी सहित कई मुद्दों पर दिल्ली की जनता को ‘धोखा’ देने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी अपनी विचारधारा और वादों से भटक गई है। बागी विधायक ने कहा कि वे इस्तेमाल करो और फेंको की नीति अपना रहे हैं। पहले उन्होंने अन्ना हजारे तथा किरण बेदी का इस्तेमाल किया और अब भी पार्टी में कई लोगों का शोषण हो रहा है। ‘आप’ ने आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में बिन्नी द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि ‘बेबुनियाद आरोप’ लगाने वाले विधायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

आप’ के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि बिन्नी ‘किसी और की पटकथा पढ़ रहे’ हैं। यादव ने आरोप लगाया कि बिन्नी भाजपा के बहकावे में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि बिन्नी ने इसलिए ये आरोप लगाए हैं क्योंकि पिछले महीने उन्हें दिल्ली सरकार में मंत्री पद नहीं दिया गया और फिर लोकसभा का टिकट देने से भी इंकार कर दिया गया। यादव ने कहा कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति बिन्नी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करेगी और पहले उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। पार्टी के सदस्यों के बीच मतभेद हो सकते हैं पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यादव ने कहा कि यदि किसी विधायक को किसी तरह की शिकायत थी तो वह पार्टी फोरम में यह बता सकता था। ‘आप’ नेता ने कहा कि आज जब बिन्नी बोल रहे थे तो ऐसा लगा कि वह किसी और की दी हुई पटकथा पढ़ रहे हैं। उन्होंने वे सारे मुद्दे उठाए जो पिछले कुछ दिनों से नेता प्रतिपक्ष हषर्वर्धन उठाते रहे हैं। बिन्नी ने यह आरोप भी लगाया कि भ्रष्टाचार के आरोपों पर शीला दीक्षित के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है क्योंकि केजरीवाल और कांग्रेस सांसद एवं शीला के पुत्र संदीप दीक्षित के बीच ‘गहरी दोस्ती’ है। बागी हुए विधायक ने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान जनता से किए गए वादे यदि 27 जनवरी तक पूरे नहीं किए गए तो वह जंतर-मंतर पर अनशन करेंगे।

First Published: Friday, January 17, 2014, 09:47

comments powered by Disqus