90 बरस के हुए डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि

90 बरस के हुए डीएमके अध्यक्ष एम. करुणानिधि

चेन्नई: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष एम. करुणानिधि मंगलवार को 90 साल के हो गए और उन्होंने जीवन के 91वें बसंत में कदम रख दिया। करुणानिधि ने हर बार की तरह अपने जन्मदिन पर डीएमके संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरई के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राज्यपाल के. रोसैया ने करुणनिधि को अपनी शुभकामनाएं भेजी। वहीं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

करुणानिधि ने 14 साल की उम्र में एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में राजनीति में कदम रखा। जाने-माने नाटककार और तमिल सिनेमा के पटकथा लेखक करुणानिधि ने दर्जनभर किताबें और नाटक लिखे हैं। वर्ष 1969 में अन्नादुरई के निधन के बाद उन्होंने डीएमके की कमान संभाली।

(एजेंसी)




First Published: Tuesday, June 3, 2014, 15:57

comments powered by Disqus