द्रमुक ने अलागिरि से संपर्क रखने वालों को चेतावनी दी

द्रमुक ने अलागिरि से संपर्क रखने वालों को चेतावनी दी

चेन्नई : द्रमुक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि पार्टी के निलंबित नेता एम के अलागिरि से संपर्क बनाए रखने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

पार्टी प्रमुख एम करूणानिधि के पुत्र अलागिरि ने भविष्य के कदम के बारे में फैसला करने के लिए दो दिन पहले मदुरै में अपने समर्थकों के साथ बैठक की थी। अलागिरि ने हाल ही में द्रमुक को असहज स्थिति में डालते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की थी।

पार्टी महासचिव के अंबझगन ने यहां एक बयान में कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी अलागिरि को अलग थलग करने के मकसद से भी है जिनका तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में खासा प्रभाव है। पार्टी ने जनवरी में अलागिरि को निलंबित कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 16:00

comments powered by Disqus