Last Updated: Friday, June 6, 2014, 14:06
नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण में बन रहे स्टेशन ‘हरित’ भवन होंगे जिसमें ऊर्जा एवं पानी बचत के उपाय किए जाएंगे। यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने दी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 2016 के अंत तक पूरा होने वाले तीसरे चरण के तहत कुल 90 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे और ऊर्जा संरक्षण, वर्षा जल संचयन और कचरा प्रबंधन के प्रावधानों को ध्यान में रखकर इन भवनों का निर्माण किया जा रहा है।
विज्ञप्ति में बताया गया कि महानगर में हरित क्षेत्र बढ़ाने के उद्देश्य से दिल्ली मेट्रो ने जमीन के एक टुकड़े को पौधारोपण के लिए वन विभाग को सौंपा है। डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के कारण कार्बन डाईऑक्साइड को कम करने में मदद मिली है। पिछले 12 वर्षों में इससे 369 करोड़ से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की जिससे दूसरे साधनों से यात्रा में कमी आने के कारण 29 लाख टन कार्बन डाईऑक्साइड की कटौती हुई। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 6, 2014, 14:06