Last Updated: Friday, January 3, 2014, 23:13

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा यह महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि देश भ्रष्टाचार और महंगाई से तंग आ चुका है। आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री के इस बयान से भी अपनी सहमति जताई कि नरेंद्र मोदी का पीएम बनना देश के लिए विनाशकारी होगा।
केजरीवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुद्दा यह नहीं है कि राहुल गांधी या नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। लोग भ्रष्टाचार और महंगाई से तंग आ चुके हैं। वे (भाजपा और कांग्रेस) केवल इस बात की चर्चा करते हैं कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा। सिलेंडरों की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। आम आदमी इसे कैसे वहन करेगा? वे इन मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं।’ यद्यपि उनके सहयोगी और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और मोदी दोनों को आड़े हाथ लिया।
उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन पर प्रतिक्रिया में कहा, ‘मैं नहीं मानता कि इतिहास इस प्रधानमंत्री के प्रति नरम रूख अपनाएगा जिसने ना केवल सभी तरह के भ्रष्टाचार को होने दिया बल्कि अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान इसे भरपूर बढ़ावा भी दिया।’ उन्होंने साथ ही कहा कि वह प्रधानमंत्री की इस बात से सहमत हैं कि नरेंद्र मोदी देश के लिए विनाशकारी साबित होंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 3, 2014, 23:13