Last Updated: Monday, November 18, 2013, 22:32
बदरीनाथ (चमोली) : शीतकाल के लिए सोमवार को बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। रविवार तक करीब ढाई हजार श्रद्धालु बदरीनाथ धाम पहुंचे थे।
सोमवार को प्रात: छह बजे भगवान बदरी विशाल के महाभिषेक के बाद कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू इी गई। रविवार की रात शयन आरती के बाद भगवान बदरी विशाल के आभूषणों को उतारा गया और सोमवार को फूलों के श्रृंगार के बाद भगवान को माणा गांव की सुहागिन महिलाओं द्वारा बनाई गई ऊन की चोली पहनाई गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 22:32