ATM से निकाला जा सकेगा 30 पैसे प्रति लीटर पानी

ATM से निकाला जा सकेगा 30 पैसे प्रति लीटर पानी

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी की पुनर्वास कॉलोनियों के नागरिकों को जल्दी जल-एटीएम से 30 पैसे प्रति लीटर की दर से पानी लेने की सुविधा का लाभ मिलेगा। दिल्ली जल बोर्ड की एक नयी पहल के तहत ऐसा किया जा रहा है। डीजेबी ने हाल ही में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के साथ मिलकर दक्षिण पूर्व दिल्ली की पुनर्वास कॉलोनी सवदा घेवरा में पायलट परियोजना की शुरूआत की। इस परियोजना के तहत भूजल निकालने के लिए एक जल शोधन संयंत्र लगाया गया है जिसके माध्यम से पानी को आरओ तकनीकी से शुद्ध किया जाता है। लोगों को ऐसे 15 जल-एटीएम की सुविधा मिलेगी। स्थानीय नागरिक सर्वजल नामक कार्डों से एटीएम से पानी निकाल सकते हैं।

संयंत्र की सफलता से उत्साहित दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कुछ दिन पहले प्रायोगिक आधार पर 10 दूसरी कॉलानियों में ऐसे 10 और संयंत्र लगाने के प्रस्ताव को मंजूर किया था। ये सभी जल-एटीएम सौर उर्जा से संचालित होंगे और क्लाउड कंप्यूटिंग तकनीक के माध्यम से मुख्य सर्वर से जुड़े होंगे।

डीजेबी के तकनीकी सलाहकार वी के बब्बर ने कहा, प्रत्येक एटीएम के उपर 500 लीटर पानी का टैंक लगाया गया है और लोग स्मार्टकार्ड का इस्तेमाल करके पानी निकाल सकते हैं। ये स्मार्टकार्ड मुख्य शोधन संयंत्र में रिचार्ज कराये जा सकते है। उन्होंने बताया, जब भी टैंक में पानी का स्तर कम होकर 200 लीटर पहुंच जाएगा, मुख्य सर्वर पर स्वत: ही संदेश चला जाएगा जिसके बाद टैंक को दोबारा भरा जा सकेगा। एक बार में एक ग्राहक 20 लीटर तक पानी भर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 18:46

comments powered by Disqus