Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 22:32
पटना : फैलिन चक्रवात के कारण बिहार में पिछले दो दिनों के दौरान चार लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी।
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने कहा कि दीवारों के ढह जाने और पेड़ गिरने के कारण कल से चार लोगों की मौत हो गयी। वैशाली में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि मधुबनी से एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
अन्य जिलों से मिली रिपोर्ट के अनुसार मृतकों की कुल संख्या 14 तक पहुंच गयी है। भागलपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी और बक्सर जिलों से दो दो लोगों के मरने की खबर है। इस बीच चक्रवात के कारण बिहार में भारी बरिश हुई। इस दौरान औसत 125.3 मिलीमीटर बारिश हुई और भोजपुर, सीवान एवं पटना लगातार हुई बारिश से सबसे अधिक प्रभावित रहे।
हालांकि मंगलवार सुबह से यहां बारिश कम हो गयी। मौसम विभाग के अनुसार बारिश वाले बादल अब पड़ोसी नेपाल की तरफ बढ़ गए हैं। मौसम पूर्वानुमानों में गंडक और कोसी नदी के पास के इलाकों में बारिश होने की बात कही गयी है। मौसम विभाग के निदेशक आरके गिरी ने कहा कि फैलिन चक्रवात की वजह से पिछले दो दिनों में राज्य में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण राज्य की लगभग सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी और बागमती तथा पुनपुन खतरे के निशान को पार कर गयीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फैलिन चक्रवात को देखते हुए राज्य के मौसम की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 22:32