Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 14:57
भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शिवराज ने कहा है कि चौहान ने विकास और ई-गवर्नेंस परियोजनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए परियोजना निगरानी समूह गठित करने और परियोजना प्रबंधन एवं आंकलन में अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए।
यह निर्देश मुख्यमंत्री ने कल यहां ‘मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इन्फॉरमेशन’ (मैप-आई.टी) की आम सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। इस अवसर पर उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी में हिन्दी भाषा के प्रयोग को अधिकाधिक बढ़ाने के निर्देश भी दिए, ताकि गांव में भी सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग बढ़े।
चौहान ने विधायकों को सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग और विभिन्न रचनात्मक पहलुओं से अवगत करवाने के लिए विधानसभा सत्र के दौरान लघु अवधि के प्रशिक्षण सत्र या उन्मुखीकरण कार्यक्रम रखने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के क्षमता विकास के लिए क्षमता विकास केन्द्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे। गौरतलब है कि वर्तमान में क्षेत्रीय स्तर पर 15 क्षमता विकास केन्द्रों की स्थापना की गई है। इसके लिए मैप-आई.टी को नोडल एजेंसी बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 14:57