मथुरा में ई-स्टांपिंग सुविधा शुरू

मथुरा में ई-स्टांपिंग सुविधा शुरू

मथुरा : प्रदेश के आठ अन्य नगरों के समान ही मथुरा में भी विभिन्न राजस्व कार्यों के लिए स्टाम्प शुल्क भुगतान हेतु ई-स्टांपिंग सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इसका आज यहां स्टाम्प, न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री महेंद्र अरिदमन सिंह ने विधिवत उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ई-स्टांपिंग की व्यवस्था से स्टाम्प के मामलों में होने वाली जालसाजी आदि की घटनाओं एवं राजस्व क्षति को रोका जा सकेगा। उन्होंने कहा कि स्टाम्प शुल्क भुगतान करने के लिए यह एक सुरक्षित, सक्षम एवं सरल विकल्प है।

स्टाम्प मंत्री ने कहा कि अब जनपद में इस योजना के लागू होने के बाद सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए भारी मात्रा में नकदी ले जाते समय अक्सर होने वाली लूट की घटनाओं पर भी प्रभावी रोकथाम में मदद मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 09:21

comments powered by Disqus