Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 15:56
ईटानगर : निर्वाचन आयोग ने अरूणाचल प्रदेश में 9 अप्रैल को होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मतदान के समय में एक घंटे की वृद्धि कर दी है। इस बात की जानकारी आयोग के महानिदेशक आशीष श्रीवास्तव ने दी।
श्रीवास्तव चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने संवाददाताओं को कल बताया कि अरूणाचल प्रदेश में 9 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे के बीच मतदान होगा।
महानिदेशक ने कहा कि राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष, त्रुटिरहित और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि चुनावों में सबको समान अवसर देने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि आयोग की आंख-कान के रूप में काम करने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों को भी नियुक्त किया गया है। हर जिले में पर्यवेक्षकों की बैठक का तय समय और इनके मोबाइल नंबर भी प्रकाशित किए जाएंगे। सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की तैनाती, चुनावी केंद्रों पर वीडियो कवरेज और कुछ जगहों की वेबकास्टिंग के भी कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्धसैन्य बल, राज्य निगरानी दल, उड़न दस्ते, खर्च नियंत्रण दल और आदर्श चुनाव आचार संहिता क्रियान्वयन दल के संचालन के पर्याप्त उपाय किए गए हैं। उन्होंने मतदाताओं, उम्मीदवारों, राजनैतिक दलों, चुनाव अधिकारियों, मीडिया और अन्य सभी साझेदारों से 2014 के चुनावों को सफल बनाने की अपील की।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रभूषण कुमार और पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र गर्ग ने कहा कि अब तक राज्य में 42 लाख रूपए जब्त किए गए हैं जबकि 4,276 लाइसेंसी हथियार जिला प्रशासन के समक्ष जमा कराए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 15:56