Last Updated: Sunday, April 27, 2014, 22:53
नई दिल्ली : करोड़ों रूपयों के सारदा चिटफंड घोटाला मामले में जांच का दायरा बढ़ाते हुए प्रवर्तन निदेशालय :ईडी: इस समूह द्वारा शुरू की गई योजनाओं के साथ कथित कारोबारी संबंध के लिए पश्चिम बंगाल माकपा के तीन नेताओं को जांच के घेरे में लाया है।
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी का कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय इस मामले में ‘उनकी तरफ की सूचनाएं हासिल करने के लिए’ माकपा के कम से कम तीन नेताओं को तलब करने की तैयारी कर रहा है। यह मामला कथित चिटफंड क्रियाकलापों के जरिये समूह द्वारा निवेशकों को ठगने से जुड़ा है।
ईडी के सूत्रों ने कहा कि पांच महीने की जांच के बाद, एजेंसी ने इन नेताओं का सारदा समूह के प्रमोटर सुदीप्त सेन और अन्य सहयोगियों के साथ कुछ संबंधों का पता लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में धन शोधन कानूनों के तहत वामदलों के नेताओं का नाम प्राथमिकी में दर्ज नहीं किया गया है लेकिन आरोपप़त्र दायर करने या किसी अन्य कार्रवाई से पहले माकपा नेताओं का बयान महत्वपूर्ण होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 27, 2014, 22:53