कांग्रेस उम्मीदवार और अदाकारा नगमा की सभा में हंगामा, एक युवक को मारा चांटा

नगमा की सभा में हंगामा, भीड़ से घिरने पर एक युवक को मारा चांटा

ज़ी मीडिया ब्यूरो

मेरठ: मेरठ-हापुड़ से कांग्रेस उम्मीदवार नगमा को एक बार फिर भीड़ की बदसलूकी का सामना करना पड़ा। गुरुवार देर रात को मेरठ के नगमा जली कोठी में प्रचार कर रही थीं कि अचानक भीड़ बेकाबू हो गई। पहले तो उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहने पर उन्हें वहां से जाना पड़ा। इसी दौरान भीड़ से चारों तरफ से घिरी नगमा ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने युवक से गुस्से में कहा वोट देने से पहले इज्जत करना सीखो।

जानकारी के अनुसार शहर के थाना देहली गेट के जलीकोठी इलाके में देर शाम नगमा की चुनावी जनसभा थी। नगमा को देखने और सुनने के लिए लोंगो की भारी भीड़ जमा थी। इसी दौरान वहां हंगामा हो गया।

हालांकि शहर कांग्रेस अध्यक्ष सलीम भारती ने हंगामे की तो पुष्टि की है। लेकिन नगमा के साथ छेड़छाड़ की घटना और उनके द्वारा किसी को थप्पड़ मारने की घटना से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ के चलते हंगामा होना सामान्य बात है। सलीम भारती ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार नगमा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। इसका ही प्रमाण है कि उनकी जनसभाओं में भीड़ उमड़ रही है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, March 28, 2014, 10:04

comments powered by Disqus