Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 12:17
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में मंगलवार तड़के यात्रियों से भरे एक पिक अप वाहन (सामान ढोने वाला छोटा वाहन) और एक ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हुए। हादसा मलिहाबाद थाना क्षेत्र के महमूदाबाद इलाके में हुआ जब पिक अप वाहन को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। पिक अप वाहन में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मलिहाबाद क्षेत्राधिकारी एसके त्रिपाठी ने बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रक का टायर फट जाने से वह अनियंत्रित हो गया और पिक-अप को टक्कर मारकर सड़क पर पलट गया। मृतकों में ट्रक का चालक भी शामिल है।
त्रिपाठी ने बताया कि घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक पिक-अप वाहन में सवार लोग लखनऊ से हरदोई जा रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 12:17