आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा, 8 तीर्थयात्री की मौत

आंध्र प्रदेश में सड़क हादसा, 8 तीर्थयात्री की मौत

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में शनिवार तड़के हुए एक सड़क हादसे में आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। तीर्थयात्रियों को ले जा रही टाटा सूमो के ट्रक से टकरा जाने से यह हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक मृतक और घायल एक ही परिवार से हैं। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। बताया गया कि ये लोग कडप्पा जिले से `रोटेला पांडुगा` या रोटी उत्सव के लिए नेल्लोर जिला जा रहे थे।

घायलों को नेल्लोर जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-5 स्थित वेंकटाचलम टोल प्लाजा पर उस समय हुआ जब टाटा सूमो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में भिड़ गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल में हुई।

हादसे में मारा गया परिवार मूल रूप से कडप्पा जिले के रयाछोटी का रहने वाला था। परिवार नेल्लोर जिले के गंडावरम में स्थित बारा शहीद दरगाह में वार्षिक उत्सव के लिए जा रहा था। तीन दिवसीय इस अनूठे उत्सव में तीर्थयात्री इस आशा से एक-दूसरे को रोटियां आदान-प्रदान करते हैं कि इससे उनकी इच्छाएं पूरी होंगी। वहीं, मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने नेल्लोर जिलाधिकारी से घायलों की हर संभव मदद करने के लिए कहा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 16, 2013, 13:36

comments powered by Disqus