आठ साल की दलित बच्ची हुई पड़ोसी की हवश का शिकार

आठ साल की दलित बच्ची हुई पड़ोसी की हवश का शिकार

सीतापुर : उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली आठ साल की दलित बच्ची को अपनी हवश का शिकार बना डाला।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया है कि महोली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने घर के बाहर खेल रही आठ साल की दलित बच्ची को 19 जनवरी को अगवा कर लिया और उसे अपनी हवश का शिकार बना डाला।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज मिली शिकायत पर महोली थाने पर प्राथमिकी दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 21, 2014, 21:13

comments powered by Disqus