दिल्‍ली: मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी

दिल्‍ली: मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी

नई दिल्ली : तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार को एक बुजुर्ग आदमी के मेट्रो ट्रेन के सामने कथित रूप से कूदकर आत्महत्या करने से द्वारका लाइन की मेट्रो रेल सेवायें बाधित हुई। दुर्घटना के कारण द्वारका मेट्रो लाइन के सभी स्टेशनों पर सेवायें कुछ समय के लिये स्थगित रहीं जिससे रोजमर्रा के यात्रियों को काफी परेशानी उठाना पड़ी।

उप पुलिस आयुक्त (रेलवे) संजय भाटिया ने बताया कि करीब दस बजे साठ साल से अधिक उम्र के परमजीत नामक व्यक्ति ने मेट्रो रेल के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक पत्र मिला जिसमें आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराते हुए अपनी बीमारी को इसका कारण बताया है। पत्र में हस्ताक्षर से मालूम हुआ कि मृतक का नाम परमजीत है।

दिल्ली मेट्रो रेल कापरेरेशन (बीएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ ही देर बाद मेट्रो सेवायें सामान्य रप बहाल हो गई थीं। प्रवक्ता ने बताया कि मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर एक व्यक्ति के आत्महत्या करने से मेट्रो सेवायें कुछ समय बाधित रहीं। हालांकि सिंगल ट्रेक होने से मेट्रों सेवाओं को पुन: सामान्य होने में कुछ समय लगा। सेवाओं में इस देरी से रोजमर्रा के यात्रियों को परेशानी उठाना पड़ी। मेट्रो की नियमित यात्री सुनयना शर्मा ने कहा कि ‘सामान्य तौर पर मुझे पटेल चौक अपने कार्यालय पहुंचने में 35 मिनट लगते हैं लेकिन आज ट्रेन मंडी हाउस पर करीब 30 मिनट खड़ी रही तब हमें बताया गया कि इसमें और समय लगेगा। उसके बाद मैं आटो लेकर विलम्ब से कार्यालय पहुंची। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 31, 2014, 13:00

comments powered by Disqus